एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएबी पर सख्ती करने का दिया निर्देश
जम्मू-कश्मीर। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोविड प्रबंधन में बदलाव लाए जाएं। मामले बढ़ने की सूरत में प्रभावित इलाकों में कोरोना कर्फ्यू लगाने का प्रावधान होगा। तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रभावी तरीके से परीक्षण, संपर्क, उपचार, कोविड उपयुक्त व्यवहार, टीकाकरण और माइक्रो कंटेनमेंट जोन की रणनीति पर काम किया जाए। प्रदेश के सभी जिलों में कोविड संक्रमण मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जिला उपायुक्त, एसपी और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जम्मू-कश्मीर में कोविड प्रबंधन की समीक्षा की। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मौजूदा समय में जरूरी हो गया है कि सीएबी का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित बनाया जाए। खासतौर पर कश्मीर के प्रभावित जिलों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि पिछली कोविड लहर के दौरान भी कश्मीर के कुछ जिलों से संक्रमण का प्रसार बढ़कर पूरे प्रदेश में फैला। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए तत्काल उचित कदम उठाने की जरूरत है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जागरूकता बढ़ाने को सूचना शिक्षा संचार (आईईसी) गतिविधियों के साथ परीक्षण और नमूने बढ़ाए जाएं। प्रदेश में निर्धारित अवधि पूरी कर चुके लोगों को जल्द दूसरी कोविड टीकाकरण की खुराक दी जाए। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक भारद्वाज ने बताया कि बडगाम, पुलवामा और बांदीपोरा ने दूसरी खुराक के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है। टीकाकरण के लिए प्रदेश में पर्याप्त खुराक उपलब्ध हैं। इसके साथ डीसी और स्वास्थ्य अधिकारी डेंगू को रोकने के लिए निवारक उपायों को तेज करने और नागरिक निकायों के साथ समन्वय में काम करें।