अफसर युवतियों को पुलिस में भर्ती होने के लिए करेंगे तैयार…
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जम्मू शहर की युवतियों को विशेषज्ञ और अफसर प्रशिक्षण देकर तैयार करेंगे। जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों की तरह अब जम्मू नगर निगम क्षेत्र की संभावित अभ्यर्थियों के लिए भी यह पहल की है। इसमें किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। 20 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा, जिसमें शारीरिक फिटनेस मानकों पर खरा उतरने वाली युवतियों का प्रशिक्षण एवं ओरिएंटेशन कोर्स के लिए चयन होगा। चयनित युवतियों को तीन माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 100 अभ्यर्थियों को कोर्स के लिए चयनित करने की योजना है। इसमें अभ्यर्थियों को कॉलेज, पुलिस और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिलाने का प्रस्ताव है। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए 1200 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें महिला उम्मीदवारों को भी बराबर का मौका दिया जा रहा है। प्रशासन इस विशेष कोर्स में महिला उम्मीदवारों को अकादमिक और शारीरिक रूप से तैयार करेगा। इसमें मेधावी छात्राओं को खेल, एनसीसी और अकादमिक उपलब्धियों के अनुसार बेहतर अभ्यर्थी बनाया जाएगा, ताकि वे परीक्षा उत्तीर्ण कर जम्मू-कश्मीर पुलिस में काबिल अफसर बन सकें। कोचिंग के लिए 18 से 30 आयु वर्ग की युवतियां आवेदन कर सकती हैं। इसमें शैक्षणिक योग्यता स्नातक (न्यूनतम) होनी चाहिए। आवेदकों की बेसिक फिटनेस मेडिकल परीक्षा के आधार पर योग्यता की स्क्रीनिंग होगी। इसमें सामाजिक आर्थिक स्तर पर पिछड़े और अकादमिक, खेल व एनसीसी में उच्च मेरिट वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।