ओडिशा। ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा द्वारा जारी बैठकों के अनंतिम कैलेंडर के अनुसार, सत्र में 26 कार्यदिवस होंगे जबकि रविवार और 25 दिसंबर (क्रिसमस दिवस) के कारण 5 दिसंबर, 12 दिसंबर, 19 दिसंबर और 26 दिसंबर को पांच अवकाश होंगे। शीतकालीन सत्र के पहले दिन 2021-22 के खर्च का पहला अनुपूरक विवरण सदन में पेश किया जाएगा। अनुदान की मांगों पर सात दिसंबर से सदन में बहस होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि पहले अनुपूरक बजट पर विनियोग विधेयक 10 दिसंबर को पेश किया जाएगा।