जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में हेरोइन जैसे घातक नशीले पदार्थ की तस्करी और युवाओं में बढ़ती नशे की लत से समाज को बचाने के लिए सांबा जिले के गुड़ा सलाथिया गांव से अनोखी पहल हुई है। श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा ने स्थानीय युवाओं और गैर सरकारी संस्था के सहयोग से अपने स्तर पर एक निगरानी समिति बनाई है। समिति के सदस्य एक तरफ गांव-गांव में लोगों खासकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तस्करों को चिह्नित कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस की मदद कर रहे हैं। सभा सदस्यों ने पिछले एक वर्ष के दौरान कई तस्करों को न सिर्फ पुलिस के हवाले किया है, बल्कि तीन कुख्यात तस्करों को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल भिजवाने में भी अहम भूमिका निभाई है। सभा के युवा विंग के चेयरमैन मंगलेश्वर सिंह के अनुसार गुड़ा सलाथिया में एक युवक की मौत चिट्टे के अत्यधिक सेवन से हो गई। गुड़ा सलाथिया समेत बीरपुर, स्मैलपुर एवं अन्य इलाकों में नशा तस्कर सक्रिय हैं। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई गई। हालात को पटरी पर लाने के लिए अपने घर को खुद साफ करने की जरूरत महसूस हुई। इसी को देखते हुए गुड़ा सलाथिया में 25 युवाओं की समिति बनाई गई। ये सक्रिय सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। तस्करों की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई का दबाव बनाया जाता है। श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा, गाइडिंग और काउंसलिंग सेल एनजीओ और गुड़ा सलाथिया के युवाओं की मदद से अभी तक तीन तस्करों पर पीएसए भी लगवाया जा चुका है। समिति सदस्यों के पास कई इलाकों से सूचनाएं आ रही हैं, जिसके आधार पर नशा तस्करों की सूची तैयार की जा रही है। इसे पुलिस के संज्ञान में लाया जाता है।