नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बीते दिनों दो समूहों के खिलाफ छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई की थी। 10 नवंबर को हुई यह कार्रवाई जिन दो समूहों के खिलाफ हुई उनमें से एक रियल स्टेट व हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में काम करता है और दूसरा समूह गुरुग्राम का है और औजार और उपकरण निर्माता है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को दी। इस संबंध में जारी एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान रियल स्टेट में बेहिसाब निवेश, बिक्री व खरीद, स्टॉक में विभिन्नता, शेल कंपनियों का अधिग्रण, बेनामी संपत्तियों, फर्जी असुरक्षित कर्ज और पूंजीगत लाभ की चोरी से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डाटा जब्त किया गया। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 3.54 करोड़ रुपये नकद और 5.15 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए गए। 18 बैंक लॉकरों पर रोक लगा दी गई है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग 600 करोड़ रुपये की अनुमानित अघोषित आय भी सामने आई है। बयान में कहा गया ही मामले में आगे की जांच की जा रही है।