नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नौ वकीलों व तीन न्यायिक अधिकारियों को विभिन्न हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की फिर से सिफारिश की है। कॉलेजियम ने अधिवक्ता सौरभ किरपाल को भी दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है। उनके नाम पर अनुमति मिलती है तो किरपाल किसी भी हाईकोर्ट में जज नियुक्ति होने वाले पहले समलैंगिक होंगे। किरपाल सार्वजनिक रूप से समलैंगिक होने की बात कुबूल चुके हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के कॉलेजियम ने 2017 में उनकी सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम तीन बार उनके नाम की मंजूरी टाल चुका है। पर, 11 नवंबर को कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश केंद्र को भेज दी।