नई दिल्ली। आईसीसी ने अगले आठ सालों (2024-2031) के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का एलान किया है। 2024 से लेकर 2031 तक हर साल आईसीसी का कोई न कोई टूर्नामेंट आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में खास बात यह है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत सरकार और गृह मंत्रालय मिलकर फैसला करेंगे कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि समय आने पर ही फैसला किया जाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा समय आने पर भारत सरकार और गृह मंत्रालय फैसला करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है। अब तक कई देश सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से मना कर चुके हैं। जैसा कि आपको पता है वहां खेलते समय कई खिलाड़ियों पर हमला हो चुका है और यह बड़ा मसला है, जिससे हमें निपटना है।