नई दिल्ली। आज बड़े पैमाने पर मोबाइल यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हो रहा है। ऐसे में सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े कई सवाल दुनिया के सामने आए हैं। इसको लेकर तमाम बड़ी टेक कंपनियां अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई तरह के अपडेट टाइम टू टाइम लेकर आती रहती हैं। इसी को देखते हुए गूगल अपने यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा देता है। इस फंक्शन को इनेबल करने के बाद आपका गूगल अकाउंट काफी सिक्योर हो जाएगा। ऐसे में कोई दूसरा व्यक्ति आसानी से आपके पर्सनल डाटा को लीक नहीं कर सकता है। हालांकि बीते महीने कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बात की घोषणा की थी कि 2021 के अंत तक 150 मिलियन गूगल यूजर्स के अकाउंट अपने आप 2 स्टेप वेरिफिकेशन में एनरॉल हो जाएंगे। इन स्टेप्स को फॉलो करके गूगल अकाउंट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर:- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट को ओपन करना होगा। उसके बाद दाईं तरफ सबसे ऊपर की ओर अपनी फोटो पर क्लिक करें। यहां आपको Manage your google account के ऑप्शन का चयन करना है। अब आपको नेविगेशन पैनल में सिक्योरिटी के विकल्प को सेलेक्ट करना है। नए पेज पर Signing in to google के विकल्प पर 2 step verification का चयन करें। अब आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करना होगा। यहां आपको साइन इन करने के कई दूसरे विकल्प भी दिए जाएंगे जैसे Prompts, security keys, Text Message, voice call आप इनमें से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इस प्रोसेस को करने के बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें। कुछ समय बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको बॉक्स में फिल करके Turn On के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस प्रक्रिया के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे, जहां आप backup codes, authenticator app और security key (Additional backup steps) को सेट भी कर सकते हैं।इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने गूगल अकाउंट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर सकते हैं। इससे आपका गूगल अकाउंट सिक्योर हो जाएगा।