हरियाणा। राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (एसईईआई), 2020 में हरियाणा का प्रदर्शन बेहतर रहा है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की वार्षिक रिपोर्ट में हरियाणा ने 30 के मुकाबले 22 स्कोर के साथ बेहतर प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा भवन-क्षेत्र में जारी ऊर्जा दक्षता में कर्नाटक पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर रहे। राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक-2019 के शुरू में हरियाणा ग्रुप-2 में था और फिर शीर्ष पर आ गया। बिजली निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वालों में पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश भी शामिल हैं। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के सहयोग से हरेडा द्वारा किए गए लगातार प्रयासों और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर जोर के चलते यह संभव हो पाया है।