देहरादून में लाखों लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड का है इंतजार
उत्तराखंड। देहरादून जिले में स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। करीब डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं, जो काफी लंबे समय से स्मार्ट राशन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। कार्ड के लिए वह राशन विक्रेताओं से लेकर डीएसओ का चक्कर काट रहे हैं। विभाग का कहना है कि कार्ड का पूरा डेटा कार्ड प्रिंट करने वाले कंपनी को दे दिया गया है। जल्द ही सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल, दिल्ली जैसे महानगरों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी राशन उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। पिछले दो साल से अधिक समय से स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अभी तक विभाग सभी उपभोक्ताओं को कार्ड उपलब्ध नहीं कराया है। कार्ड के लिए उपभोक्ता जिलापूर्ति कार्यालय के साथ ही राशन विक्रेताओं के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन केवल जल्द ही कार्ड जारी किए जाने का आश्वासन मिल रहा है। विभाग का कहना है कि कोविड के कारण कार्ड प्रिंट करने में देरी हुई है। कंपनी को कार्डों का पूरा डेटा भेज दिया गया है। एक महीने के अंदर सभी उपभोक्ताओं को कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।