केंद्रीय उपनिर्वाचन आयुक्त ने सचिवालय में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा
उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। आयोग के केंद्रीय उपनिर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने सचिवालय में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित तमाम विभागों के अधिकारी शामिल हुए। उप निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में आई दैवीय आपदा के प्रभावितों को राहत दी गई है। इसके तहत अगर किसी नागरिक का मतदाता फोटो पहचान पत्र नष्ट हो गया है या खो गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है तो ऐसे क्षेत्र विशेष में संबंधित बीएलओ के माध्यम से उनके मतदाता फोटो पहचान पत्र निशुल्क तैयार कर वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार, यदि आपदा प्रभावित क्षेत्र के किसी नागरिक के अन्य अभिलेख नष्ट हो गए या खो गए या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और निर्वाचक नामावली में नाम पंजीकृत करवाने के लिए फॉर्म-6 में आवेदन के साथ आयु प्रूफ (18-21 आयु वर्ग के) के लिए कोई अभिलेख नहीं रह गया है तो आयु प्रूफ के संबंध में प्रारूप-6 के साथ माता, पिता या शिक्षक के हस्ताक्षर किया हुआ घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।