नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों से जुड़े मतदाताओं से सीधा संवाद करने के लिए विजय संकल्प यात्राएं निकालने का फैसला किया है। इससे पहले राज्य के सभी छह क्षेत्रों में अलग-अलग बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को पुराने मुख्यालय 11, अशोक रोड में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य की चुनाव रणनीति पर अहम बैठक की। इसमें संगठन महासचिव बीएल संतोष, राज्य के प्रभारी राधामोहन सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव और संगठन मंत्री सुनील बंसल शामिल हुए। बैठक के बाद राधामोहन सिंह ने बताया कि सभी छह क्षेत्रों में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन इसी माह होंगे। जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री दो-दो क्षेत्रों में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा 22 नवंबर को गोरखपुर और 23 को कानपुर में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनका 22 नवंबर को रात्रि प्रवास लखनऊ में होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ अवध क्षेत्र के सीतापुर में 25 तो काशी क्षेत्र के जौनपुर में 27 नवंबर को ऐसे ही सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह को पश्चिम और बृज क्षेत्र में ऐसे ही सम्मेलनों को संबोधित करना है। हालांकि इनकी तिथि तय नहीं हो पाई है। इसके बाद दिसंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में चार विजय संकल्प यात्राओं का आयोजन होगा। यह यात्रा राज्य के छह क्षेत्रों के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। सहारनपुर से आठ दिसंबर से यात्रा शुरू करने पर विमर्श हुआ। अन्य यात्राओं की रूपरेखा तय होनी बाकी है। मसलन किस क्षेत्र से यात्रा का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है। हालांकि तय है कि सभी यात्राओं का समापन अगले महीने के दूसरे सप्ताह के अंत में लखनऊ में होगा। इस अवसर पर लखनऊ में बड़ी रैली होगी, जिसमें प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।