भागवत श्रवण से पुत्र, पौत्र, धन-धान्य और ऐश्वर्य की होती है प्राप्ति: दिव्य मोरारी बापू

राजस्थान/पुष्कर। परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी ने कहा कि श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का शुभारम्भ-गुलाब बाबा की धूनी देव दरबार का पावन स्थल-श्रीमद्भागवत माहात्म्य देवर्षि नारद की भक्ति से भेंट, भक्ति का दुःख दूर करने के लिये नारद जी का उद्योग, भक्ति के कष्ट की निवृत्ति, गोकर्णोपाख्यान प्रारम्भ, धुंधकारी को प्रेत योनि की प्राप्ति और उससे उद्धार, सप्ताह ज्ञानयज्ञ की विधि और श्रीमद् भागवत महापुराण के मंगलाचरण का गान किया गया। श्रीमद्भागवत महापुराण कल्पवृक्ष है, भक्तों की समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है। भागवत श्रवण करने से-1- सारे ग्रह अनुकूल हो जाते हैं। 2- इससे तन,मन की सारी व्याधि दूर हो जाती है। 3- यह भगवान की सबसे बड़ी पूजा है। 4- इससे भगवान् प्रसन्न हो जाते हैं।5- मन की शुद्धि का सबसे उत्तम साधन है। 6- कई जन्मों में किया गया जप, तप, पूजा-पाठ, यज्ञ-यागादि से जो फल प्राप्त होता है, वो फल जीवन में एक बार भागवत श्रवण से प्राप्त होता है। मेनिरेभगवतरूपं शास्त्रं भागवतं कलौ। पठनाच्छ्रवणात्सद्यो वैकुण्ठ फलदायकं। श्रीमद्भागवत भगवान की वांग्मयी मूर्ति है। भागवत और भगवान् में रंचमात्र अंतर नहीं है। जो कल्याण भगवान् अवतार लेकर के करते हैं, वही कल्याण भागवत सुनने से होता है। भागवत श्रवण की इच्छा मात्र से भगवान् हृदय में आकर विराजमान हो जाते हैं। सभी साधनों का सार श्रीमद्भागवत का पूजन पाठ और श्रवण है, भागवत श्रवण से पुत्र, पौत्र, धन-धान्य, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। धन्या भागवती वार्ता प्रेतपीड़ाविनाशिनी। सप्ताहोऽपि तथा धन्यः कृष्णलोक फलप्रदः। भागवत श्रवण से सभी प्रकार के सांसारिक कष्टों से निवृत्ति होती है। भागवत श्रवण से कालगत, कर्मगत, स्वभावगत, देवदोष, पितृदोष, वंशदोष, वास्तुदोष, गृहक्लेश, घर परिवार की अनेक बाधाओं से शांति प्राप्त होती है। जीवन का परम श्रेय श्रीमद्भागवत का पूजन, पाठ, श्रवण और कृष्ण भक्ति से प्राप्त होता है। श्री गुलाब बाबा की धूनी, देव-दरबार, गुलाबपुरा की पावन भूमि, महाराज श्री-श्री घनश्याम दास जी महाराज के पावन सानिध्य एवं भव्य व्यवस्था में समस्त भक्तों के स्नेह और सौजन्य से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ कथा के प्रथम दिवस, श्रीमद्भागवत महापुराण के माहात्म्य और मंगलाचरण की कथा का गान किया गया। कल की कथा में परीक्षित की सभा में श्री शुकदेव जी का आगमन, चतुःश्लोकी भागवत और विदुर चरित्र की कथा का गान किया जायेगा। श्री मद भगवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ सभी धर्म प्रेमी जनता जनार्दन के द्वारा समय 12:15 से 04:15 कलश यात्रा राम मंदिर से 22 नवंबर 2021 सुबह 10:00 बजे श्री-श्री 1008 महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत श्री दिव्य मोरारी बापू जी के श्रीमुख से 22 नवंबर 2021 से 28 नवंबर 2021 तक श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा स्‍थल खेड़ा चोसला देव नारायण (देव दरबार) मंदिर परिसर मेदान गुलाब बाबा की धुनी गुलाबपुरा श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट के तत्वदन में अयोजक व ब्यबस्थापक श्री घनश्याम दास जी महाराज सहयोग व निवेदक दिव्य भक्त मंडल गुलाबपुरा विजयनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *