जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को मिलेगी खानपान की सुविधा
उत्तराखंड। टाइगर सफारी के साथ ही वन्यजीवों को नजदीक से देखने के शौकीन पर्यटकों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन चीला, मोतीचूर, आशारोड़ी सहित तमाम प्रमुख प्रवेशद्वारों पर खानपान की उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त कैंटीन खोलने जा रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग का कहना है कि इस मुद्दे पर जल्द ही व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी। बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व में मोतीचूर, चीला और आशारोड़ी समेत सभी रेंजों के गेट पर पर्यटकों के लिए खानपान की सुविधा नहीं होने से उन्हें पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि चीला रेंज के गेट पर वर्तमान में कैंटीन संचालित तो है लेकिन वहां की सुविधाएं बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में अब टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से चीला, मोतीचूर, कासरो, और आशारोड़ी रेंज के गेट पर ऐसी कैंटीनें खोलने की तैयारी है। जहां पर्यटकों को खानपान की उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल सकें। ऐसा होने से जहां पर्यटकों को खाने पीने की चीजों की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। वहीं कुछ युवाओं को कैंटीन संचालक के तौर पर रोजगार भी मुहैया होगा। राजाजी टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वारों पर उच्च स्तरीय कैंटीन खुलने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस संबंध में जल्द ही युवाओं के साथ बैठक कर योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।