फिल्म सिटी आरएफपी को शासन की मिली मंजूरी
नई दिल्ली। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी आरएफपी को शासन की ओर से मंजूरी मिल गई है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बिड होगी। प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि 10,000 करोड़ रुपये की फिल्म सिटी के विकास की बोली 23 नवंबर को खुलेगी, 8 दिसंबर को प्री-बिड होगी। फिल्म सिटी आरएफपी को 1000 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। जिसमें से 740 एकड़ में फिल्मांकन गतिविधियां होंगी और 40 एकड़ जमीन पर फिल्म संस्थान। उन्होंने बताया कि 100 एकड़ भूमि आतिथ्य और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए और 120 एकड़ मनोरंजन पार्क के लिए होगी। इस फिल्म सिटी का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 2022 में शुरू होगा। फिल्म सिटी 2029 तक बनकर तैयार हो जाएगी।