मोबाइल पर बात करना होगा महंगा…
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल हो या फिर खाने-पीने का सामान महंगाई की मार ने आम जनता के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। अब आम आदमी को एक और झटका लगने वाला है। जी हां, मोबाइल उपयोगकर्ताओं पर बोझ बढ़ने वाला है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत एयरटेल के साथ हुई है। भारती एयरटेल ने प्रीपेड मोबाइन दरों को 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है। 26 नवंबर से लागू होंगी नई दरें:-
इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ओर से मोबाइल दरों में इजाफा करते हुए बताया गया है कि बढ़ी हुई नई दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। एयरटेल के इस फैसले के बाद कंपनी का रिचार्ज 20 से 501 रुपये तक महंगा हो गया है। कंपनी ने बताया कि उसका 79 रुपये का बेस प्लान अब 99 रुपये का हो गया है। इसमें 50 फीसदी ज्यादा टॉक टाइम मिलेगा। इसी तरह 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा।