सात हजार से ज्यादा उपप्रधानों सहित जनप्रतिनिधियों का बढ़ेगा मानदेय: सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड। उत्तराखंड में 7791 उपप्रधानों सहित कई अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों का मानदेय जल्द बढ़ेगा। महराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में गढ़वाल मंडल के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिक पंचायतीराज विभाग की एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उप प्रधानों का मानदेय 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाएगा। जबकि जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 14 हजार और उपाध्यक्षों का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 9800 किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम खोलने की जो घोषणा की गई थी, उसका शासनादेश हो चुका है। सरकार समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चला रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। रोजगार के साथ ही स्वरोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जन समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर हो, इसके लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा की कोविड काल के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पंचायतों में जो कार्य किए, वह सराहनीय हैं। पंचायतों में वर्तमान में सभी धनराशि ऑनलाइन आवंटित की जा रही है। पारदर्शिता के साथ कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यशाला में पंचायतीराज विभाग एवं अन्य रेखीय विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला में आए हुए समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, सचिव पंचायतीराज नितेश कुमार झा, निदेशक चन्द्र सिंह धर्मशक्तू, संयुक्त निदेशक राजीव कुमारनाथ त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी, गढ़वाल मंडल के समस्त जिलापंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त बिष्ट, अमिशा गुप्ता और जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने किया।