नई दिल्ली। घरेलू कंपनी UBON ने एक मैजिक चार्जर UBON CH 99 पेश किया है जो कि एक 4 इन 1 चार्जर है। इसकी कीमत 699 रुपये रखी गई है। UBON CH 99 के साथ 2.6 एंपियर और 2.6 एंपियर की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसका इनपुट 140-270V है। UBON CH 99 की सबसे खास बात यह है कि इसमें मोबाइल होल्डर भी मिल रहा है तो चार्जिंग के दौरान आप अपने फोन को चार्जर के होल्डर में ही रख सकेंगे। UBON CH 99 के साथ दो चार्जिंग प्वाइंट भी मिल रहे हैं जो कि यूएसबी पोर्ट हैं। इस मैजिक चार्जर को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि आप ट्रैवल में भी इसे लेकर आसानी से जा सकते हैं। UBON के इस मैजिक चार्जर के साथ एक मीटर का माइक्रो यूएसबी केबल भी मिल रहा है। इसके साथ बॉक्स में एक कैरी बैग भी मुफ्त में मिलेगा। UBON CH 99 को लेकर दावा है कि यह वोल्टेज को अप-डाउन को भी कंट्रोल करता है और आपकी डिवाइस को जितने पावर की जरूरत होगी, उतना ही पावर सप्लाई करेगा। UBON CH 99 व्हाइट कलर में मिलेगा। इसकी बिक्री तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से शुरू हो गई है। इससे पहले यूबॉन ने भारतीय बाजार में अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर UBON SP-8005 को लॉन्च किया है। UBON SP-8005 एक वायरलेस स्पीकर है जिसे लेकर हेवी बास का दावा किया गया है। UBON SP-8005 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। UBON SP-8005 में इन बिल्ट माइक्रोफोन का भी सपोर्ट दिया गया है यानी आप इसकी मदद से फोन पर बात भी कर सकते हैं। UBON SP-8005 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ट पोर्ट है। इसे लैपटॉप, एंड्रॉयड, आईओएस और टैबलेट किसी भी डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ 1200mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 6 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।