नई दिल्ली। देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली भारतीय वायु सेना के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, फ्रांस से दो सेकेंड हैंड मिराज 2000 लड़ाकू विमान वायु सेना को मिले हैं, जो कि ग्वालियर एयरबेस पर पहुंच गए हैं। भारत पहुंचे ये दोनों विमान इससे पहले फ्रांस के शक्तिशाली लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल थे। फ्रांस से भारत पहुंचे दोनों मिराज विमान ट्रेनर वर्जन हैं। जानकारी के मुताबिक भारत पहुंचे इन दोनों विमानों को अब हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में चल रहे मिराज अपग्रेड प्रोग्राम के तहत नए मानकों पर अपग्रेड किया जाएगा। भारतीय वायुसेना को अब तक 51 मिराज मिल चुके हैं। जिसमें तीन स्क्वाड्रन बने हैं ओर सभी की तैनाती ग्वालियर वासु सेना स्टेशन पर है। फ्रांस की मदद से मिराज का अपग्रेडेशन जारी है। लेकिन कुछ विमानों के क्रैश हो जाने की वजह से कुछ किट बच गए थे जिसे अब इन दोनों विमानों में फिट किया जाएगा।