नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कोरोना महामारी के इस दौर में विदेशी छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत प्रदान की है। सीबीएसई ने विदेशी बोर्ड में पढ़ रहे वे छात्र, जो सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं, के लिए अपने संबंधित देश के शिक्षा बोर्ड की पूर्व मंजूरी की बाध्यता खत्म कर दी है। इससे हजारों ऐसे बच्चों और अभिभावकों को राहत की सांस मिली है, जो महामारी के दौर में विदेशों से भारत वापस आए हैं। सीबीएसई ने अपनी अधिसूचना में कहा कि कोरोना महामारी के बाद की अवधि में कई परिवार विभिन्न कारणों से भारत में स्थानांतरित हो रहे हैं। इसलिए, सीबीएसई ने फैसला किया है कि अब सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए विदेशी बोर्ड के छात्रों को संबंधित बोर्ड द्वारा किसी पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है।