हरियाणा। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्य के हिसाब से सत्र की अवधि तीन दिन प्रस्तावित की गई है। अवधि पर अंतिम मुहर सत्र शुरू होने से पहले कार्य सलाहकार समिति की बैठक में लगेगी। इसमें स्पीकर, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्य मंत्री व अन्य सदस्य शामिल रहेंगे। संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल ने मंत्रिमंडल बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्तमान में तय कार्य अनुसार सत्र के लिए तीन दिन की अवधि का प्रस्ताव रखा है। विधानसभा सचिवालय को इससे पत्र के जरिये अवगत करवा दिया जाएगा। स्पीकर इसके बाद राज्यपाल से सत्र आहूत करने की अनुमति लेंगे। कार्य सलाहकार समिति की बैठक में विपक्ष की मौजूदगी में सत्र की अवधि पर 17 दिसंबर को ही मुहर लगेगी। मंत्रिमंडल बैठक में अन्य निर्णय भी लिए गए हैं।