राजस्थान। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे दो अनिवासी भारतीयों का एसएमएस अस्पताल में कद बढ़ाने की सफल सर्जरी हुई। मरीज का रशियन तकनीक एलिजारोव की आधुनिकतम विधि से इलाज किया गया। इस प्रक्रिया में शरीर की लंबाई 15 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है। पहली मरीज एक महिला है, जो गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जबकि दूसरा मरीज उसका 25 वर्षीय भाई है। अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महिला इससे पहले भी अपनी लंबाई 7 सेमी बढ़वा चुकी है। मेडिकल पर्यटन क्षेत्र के विस्तार के लिहाज से यह प्रयास एक मील का पत्थर बताया जा रहा है। ऑपरेशन अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख प्रो डीएस मीणा ने किया। सर्जरी में सह आचार्य डॉ. राजकुमार हर्षवाल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. श्रीफल मीणा, डॉ. ममता खंडेलवाल एवं डॉ. सोनाली की टीम ने सहयोग किया।