दुनिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोनावायरस के नए स्वरूप बी.1.1.529 को लेकर आपात बैठक की। बैठक के बाद डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने कहा कि संस्थान जल्द ही इस वायरस को लेकर देश को गाइडलाइंस जारी करेगा, जिसके तहत वे आगे के कदम उठा सकेंगे। डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमेयर ने कहा कि शुरुआती विश्लेषण बताता है कि यह इस वैरिएंट में कई म्यूटेशन हैं, जिसके लिए काफी रिसर्च की जरूरत है। इस वैरिएंट का असर समझने के लिए हमें कई हफ्ते लग सकते हैं। रिसर्चर्स ज्यादा जानकारी जुटाने में लगे हैं।”