नई दिल्ली। केंद्र सरकार सोमवार को संसद के शीत सत्र की शुरुआत पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाला बिल कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 लोकसभा में पेश करेगी। सरकार इसमें कहेगी कि हालांकि किसानों का एक छोटा समूह ही इन कानूनों का विरोध कर रहा है, लेकिन समावेशी विकास के लिए सभी को साथ लेकर चलना समय की मांग है, इसलिए इन तीनों कानूनों को वापस लेने का प्रावधान किया जा रहा है। मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर इस बिल को कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लोकसभा में पेश करेंगे। भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।