राज्य शिक्षा विभाग ने नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए 200 विद्यार्थियों का किया चयन
हिमाचल प्रदेश। राज्य शिक्षा विभाग ने जेईई और नीट के नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए 200 विद्यार्थियों का चयन कर लिया है। हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना में तीन नवंबर को ली गई परीक्षा का शिक्षा विभाग ने परिणाम जारी कर दिया है। बारहवीं कक्षा के 5604 विद्यार्थियों ने तीन नवंबर को परीक्षा दी थी। 3348 विद्यार्थियों ने जेईई और 2256 विद्यार्थियों ने नीट का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए परीक्षा दी थी। मंगलवार को जारी किए गए परिणाम में नीट और जेईई के प्रशिक्षण के लिए 100-100 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कुल 400 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम के आधार पर चयन किया गया। चार से 14 सितंबर के दौरान हुई परीक्षाओं के अंकों को भी इस चयन के लिए देखा गया। प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से फोन पर बात करने के बाद टॉप 300 को चुना गया। इसके बाद एकेडमिक टेस्ट के आधार पर 200 विद्यार्थियों को योजना में शामिल करने के लिए चुना गया। शिक्षा निदेशक ने बताया कि सरकार ने विद्यार्थियों को नीट और जेईई परीक्षाओं के लिए तैयार करने को यह योजना शुरू की है। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए बाहरी राज्यों या महंगी फीस वाले निजी कोचिंग संस्थानों में नहीं जाना पड़ेगा।