भारत की विनिर्माण गतिविधियों में हुआ सुधार
नई दिल्ली। भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में नवंबर में और मजबूती आई है। बाजार की स्थिति में सुधार के कारण फरवरी के बाद से उत्पादन और बिक्री में सबसे तेज वृद्धि देखी गई। एक मासिक सर्वेक्षण में बुधवार को यह जानकारी सामने आई है। इसमें कहा गया है कि पीएमआई आंकड़ा इसके दीर्घावधि औसत 53.6 से काफी ऊपर पहुंच चुका है। आईएचएस मार्केट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अक्टूबर के 55.9 से बढ़कर नवंबर में 57.6 हो गया। यह इस क्षेत्र में दस महीनों के भीतर सबसे मजबूत सुधार का संकेत है। बुधवार को जारी सर्वे में कहा गया है कि सेवा क्षेत्र के उत्पादन में यह लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी है। अक्टूबर में कंपनियों के नए कारोबार में बढ़ोतरी की वजह से उत्पादन पिछले एक दशक में सबसे तेज गति से बढ़ा है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। नवंबर के आंकड़ों ने रोजगार देने की गतिविधियों में सुधार के संभावित संकेतों की ओर इशारा किया। बता दे कि पीएमआई का 50 से ज्यादा रहना विस्तार और 50 से नीचे का आंकड़ा संकुचन दिखाता है।