राजाजी टाइगर रिजर्व में कोरोना टीके की दोनों डोज लगवाने वाले पर्यटकों को ही मिलेगा प्रवेश
उत्तराखंड। राजाजी टाइगर रिजर्व में उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा ली हैं। इतना ही नहीं, सफारी के दौरान पर्यटकों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना होगा। उत्तराखंड सहित देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण दोबारा फैलने पर सरकार, शासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजाजी टाइगर रिजर्व शासन की ओर से भी कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। टाइगर रिजर्व डीके सिंह ने बताया कि रिजर्व के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी हिदायत दी है कि वे भी मास्क लगाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।