कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
उत्तराखंड। कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य महकमा हरिद्वार में पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। रेलवे स्टेशन पर बाहरी यात्रियों को लेकर विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और कोरोना जांच के किसी भी यात्री को शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग ने कोर डायग्नोस्टिक को यात्रियों की कोविड जांच का जिम्मा सौंपा है। 17 कर्मचारी स्टेशन पर तैनात हैं। स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए एक सेंटर स्थापित है। जिन यात्रियों के पास डबल डोज के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं है, उनका एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। कोर डायग्नोस्टिक के जांच प्रभारी सचिन शिवान के मुताबिक रोजाना करीब 600 यात्रियों की रैपिड एंटीजन टेस्ट स्टेशन पर किया जा रहा है। हालांकि पिछले तीन दिनों में अभी तक कोई भी यात्री संक्रमित नहीं मिला है। बावजूद कोई संक्रमित मिलता है, तो उसके लिए मेला अस्पताल में कोविड सेंटर बनाया गया है। संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से कोविड सेंटर भेजने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने की है।