राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी प्रदेश की 12 टीमें
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नौ दिसंबर से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जा रही है। प्रदेश के 12 जिलों की टीमों को चार पूलों में रखा गया है। पूल के लीग मुकाबलों के मैच तीन दिवसीय होंगे। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच चार दिवसीय होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 30 दिसंबर से दो जनवरी तक खेला जाएगा। 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक दोनों सेमीफाइनल अमतर और धर्मशाला में खेले जाएंगे। एचपीसीए के महासचिव सुमित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता नौ दिसंबर से दो जनवरी तक विभिन्न मैदानों में खेली जाएगी। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच अमतर और धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच धर्मशाला स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।