पेंशनभोगी 31 दिसंबर तक जमा करा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र
नई दिल्ली। पेंशनभोगियों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने उनके लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब पेंशनभोगी 31 दिसंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं। पहले इसे जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर की गई थी। सरकार के इस कदम से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने पहले निर्धारित तिथि तक प्रमाण पत्र जमा नहीं करा पाया था। गौरतलब है कि पेंशनभोगियों को पेंशन हासिल करते रहने के लिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना होता है। जिससे उसके जिंदा होने की पुष्टि होती है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कई राज्यों में कोरोना के हालातों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।