उत्तराखंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून से प्रदेश को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें कई योजनाओं का शिलान्यास होगा तो कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। ईपीई जंक्शन से देहरादून तक 175 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे करीब 8600 करोड़ की लागत से तैयार होगा। इसके बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की यात्रा छह घंटे से घटकर करीब ढाई घंटे में ही पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट का शिलान्यास करेंगे। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 2082 करोड़ की लागत से 51 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट बनाया जाएगा। वह हरिद्वार रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे, जिसके तहत मनोहरपुर से कांगड़ी तक 15 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का निर्माण 1602 करोड़ से होगा। वह लक्ष्मणझूला के पास 132.30 मीटर स्पान के नए पुल का शिलान्यास करेंगे, जिस पर 69 करोड़ की लागत आएगी। पीएम मोदी देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग का भी शिलान्यास करेंगे, जिसके तहत 1695 करोड़ की लागत से 50 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया जाएगा।
दूसरी ओर पीएम मोदी 1777 करोड़ की 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। ऑल वेदर रोड के तहत वह देवप्रयाग से श्रीकोट तक 257 करोड़ की लागत से 38 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला 248 करोड़ की लागत से 33 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण, लामबगड़ में कई साल से सक्रिय क्रोनिक लैंड स्लाइड जोन के 108 करोड़ की लागत से स्थायी उपचार, करीब 75 करोड़ 90 लाख रुपये की कीमत से साकणीधार में 200 मीटर, देवप्रयाग में 200 मीटर और श्रीनगर में 700 मीटर मार्ग का उपचार का भी लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी 67 करोड़ की लागत से गढ़ीकैंट में बने हिमालयन कल्चरल सेंटर, सेलाकुई स्थित सगंध पौधा केंद्र में 40 करोड़ की लागत से बने छह अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशालाओं का भी लोकार्पण करेंगे।