नई दिल्ली। सफदरजंग रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों की पहली ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इससे पहले लोगों से मिलकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में किसी को तीर्थ यात्रा करने का मौका मिल जाए, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या रवाना हुई पहली ट्रेन में करीब एक हजार लोग शामिल थे। तीर्थ यात्रियों को बस के जरिए रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए दिल्ली सरकार ने रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम रखा था। दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे बुजुर्गों में भारी उत्साह था। लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद दे रहे थे। कई तीर्थ यात्रियों ने केजरीवाल को श्रवण कुमार कह कर आभार जताया।