नई दिल्ली। घरों में पानी की टंकी में अलार्म सिस्टम लगा होता है, जिससे पानी भरने पर तुरंत घंटी बज जाती है और आप मशीन बंद कर देते हैं। लगभग इसी तर्ज पर अब वजीराबाद वाटर प्लांट में ज्यादा पानी भरने पर अलार्म सिस्टम बज उठेगा और लोगों को ज्यादा पानी होने के खतरे की सूचना मिल जाएगी। जिससे समय रहते लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से हटाया जा सकेगा और किसी संभावित नुकसान से बचाया जा सकेगा। वही साथ ही साथ गर्मी के समय वजीराबाद बैराज में ज्यादा पानी सुरक्षित रखा जा सकेगा, जिससे राजधानी दिल्ली में पेयजल उपलब्धता बढ़ेगी। दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि वजीराबाद बैराज में नई तकनीकी पर आधारित मशीनों का उपयोग कर उसे अपग्रेड किया जा रहा है। इससे बैराज में क्षमता से अधिक पानी होने पर खतरे की सूचना मिल जाएगी और लोगों को किसी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस तकनीकी का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इसके कारण गर्मी के सीजन में बैराज में ज्यादा पानी सुरक्षित रखा जा सकेगा, जिससे दिल्ली के लोगों को ज्यादा पीने योग्य पानी देने की सुविधा मिल सकेगी।