जून 2022 तक बनकर तैयार होगा बिलासपुर एम्स…
हिमाचल प्रदेश। बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में निर्माणाधीन हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) छह माह बाद जून 2022 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसका लोकार्पण खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पांच दिसंबर को एम्स की ओपीडी का लोकार्पण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, सीएम जयराम ठाकुर कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। बिलासपुर परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत में आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए जेपी नड्डा ने एम्स का बिलासपुर में शुभारंभ करवाया। इसके बाद स्वास्थ्य संस्थान के भवन का समय पर निर्माण करवाने के लिए लगातार बैठकें करते रहे। इसका परिणाम यह रहा कि दो साल कोरोनाकाल के बावजूद चार साल में एम्स की ओपीडी की सौगात प्रदेश की जनता को दी जा रही है। एम्स जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। एम्स के आयुष ब्लॉक में संपूर्ण वैक्सीनेशन और एम्स ओपीडी लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां एम्स की ओपीडी का शुभारंभ होगा, वहीं वैक्सीनेशन अभियान में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश ने पूरे देश में वैक्सीनेशन के पहले और दूसरे राउंड में 100 फीसदी लक्ष्य पूरा करने में पहला स्थान हासिल किया है। यह इस राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।