जल्द जारी हो सकती है यूपीटीईटी 2021 परीक्षा की नई तिथि
शिक्षा। पेपर लीक के कारण रद्द की जा चुकी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का जल्द ही फिर से आयोजन किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनिल भूषण चतुर्वेदी को बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी) के परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव के रूप में नियुक्त किया है। इसके साथ ही अहिरवार को परीक्षा के विभाग का रजिस्ट्रार बनाया गया है। अनिल भूषण चतुर्वेदी इससे पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी के इस पद को संभाल चुके हैं। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में साल 2018 में 68,500 पदों पर असिस्टेंट शिक्षक भर्ती का आयोजन कराया था। वह इससे पहले साल 2018 से लेकर 2021 तक सचिव के पद पर थे। यूपीटीईटी 2021 पेपर लीक मामले में एसटीएफ द्वारा निलंबित सचिव संजय उपाध्याय के गिरफ्तार होने के बाद अनिल भूषण चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से इस पद पर नियुक्त किया गया है।