मध्य प्रदेश। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा कि 6 जनवरी को पहले चरण 28 जनवरी को दूसरे चरण और 16 फरवरी 2022 को तीसरे चरण का मतदान होगा। पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन 13 दिसंबर से शुरू होगा जबकि तीसरे चरण के लिए 30 दिसंबर से नामांकन जमा हो सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 9 जिलों में एक चरण में, 7 जिलों में दो चरणों में और 36 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होंगे। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में एक ही चरण में चुनाव होंगे और पहले चरण में मतदान होगा। प्रदेश में 3.92 करोड़ मतदाता है, जो पंचायत चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 4.25 लाख कर्मचारी यह चुनाव कराएंगे। जिले के हर ब्लॉक में दूसरे ब्लॉक के कर्मचारियों से चुनाव कराया जाएगा। जनपद व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगा। इन पदों के लिए होंगे चुनाव:- 52 जिलों में 859 जिला पंचायत सदस्य, 313 जनपदों के 6,727 जनपद पंचायत सदस्य, 22 हजार 581 सरपंच, 3 लाख 62 हजार 754 पंचों का चुनाव होगा। 114 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 के बाद पूरा होगा, इस वजह से उनके चुनाव बाद में किए जाएंगे।