नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने आईपीएस अफसरों को सीख, चेतावनी और सलाह, सब एक साथ दे दी है। उन्होंने अपने अंदाज में आईपीएस अफसरों को समझा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अफसरों को हाथ खोलकर कार्रवाई करने की सलाह दी, तो साथ ही चेतावनी भी दे दी कि अब मेरा क्या, मुझे क्या जैसी सोच से काम नहीं चलेगा। उन्हें इससे ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना पड़ेगा। केंद्रीय जांच एजेंसियों के अफसरों को आए दिन राज्य सरकारों, खास तौर पर विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसी को जांच के लिए राज्य सहमति नहीं दे रहे हैं। मामला, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने आईपीएस अफसरों से कहा है किवे कार्रवाई से पीछे न हटें, हर सूरत में उन्हें अपराध रोकना होगा। इस मामले में केवल इतना ध्यान रखें कि राज्यों के अधिकारों का उल्लंघन न हो। राज्यों का जो संवैधानिक दायरा है, वह बना रहे। उसी दायरे में रह कर उन्हें संविधान के मुताबिक काम करना है।