हिमाचल में जारी रहेगा टीकाकरण अभियान
हिमाचल प्रदेश। अब हिमाचल प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के लोगों की भी प्रमुखता से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी। हिमाचल में टीकाकरण अभियान चलता रहेगा। बीते दो महीने से फील्ड में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्सों को भी अस्पताल और कार्यालय नहीं बुलाया जाएगा। प्रदेश में 58 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि दूसरा टीका लगाने वाले लोगों की संख्या 54 लाख है। सरकार के पास पांच लाख वैक्सीन की डोज है। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को और भी वैक्सीन देने की हामी भरी है। प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यह वैक्सीन लग रही है। सरकार का मानना है कि महीने में 20 से 25 ऐसे युवा वैक्सीन लगाने को आ रहे हैं, जो हाल ही में 18 साल के हुए हैं। इसके अलावा विभागों में छूटे लोगों को भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है। लोगों की सुविधा दो देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में एंबुलेंस वैन चलाई है। इसमें फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 70 से 80 वैक्सीन की डोज दी गई है। इन्हें पंचायतों और गांव में भेजकर लोगों को वैक्सीन लगाने को कहा है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि तरह तरह के वैरियंट आ रहे हैं। इससे बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगाना जरूरी है।