हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है दिल्ली सरकार: सीएम
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया है कि ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, बेड्स, दवाइयों और उपकरण का इंतजाम कर रखा है। खुद मुख्यमंत्री इस पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील है कि चिंता करने की जगह दिल्लीवाले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलें और मास्क अवश्य पहनें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोराना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में प्रवेश कर गया है। कई जगह से खबरें आ रही हैं कि वहां ओमिक्रॉन के मरीज पाए गए। दिल्ली के अंदर भी एक मरीज इस वैरिएंट से संक्रमित है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक किसी को पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वह खुद इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।