नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक के दाखिले प्रवेश परीक्षा से हो सकते हैं। प्रवेश परीक्षा को लेकर आज एकेडेमिक काउंसिल (एसी) की बैठक में मुहर लगने की संभावना है। एसी की बैठक में प्रवेश परीक्षा की विस्तृत योजना को तैयार करने के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों को चर्चा केलिए रखा जाएगा। हालांकि प्रवेश परीक्षा को लेकर हो रहे विरोध के कारण बैठक केकाफी हंगामेदार रहने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा को लेकर विरोध इसलिए भी किया जा रहा है, क्योंकि इससे छात्रों के लिए विषयों को चयन करने के विकल्प काफी सीमित हो जाएंगे। दरअसल डीयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा को लागू करने के लिए एकेडेमिक काउंसिल(एसी) और कार्यकारी परिषद(ईसी) की अनुमति अनिवार्य है। डीयू ने हाल ही प्रो डी.एस रावत की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। बीते सप्ताह ही इस कमेटी ने अपनी सिफारिश में कहा था कि दाखिले सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किए जाने चाहिए। इससे 100 फीसदी कट ऑफ की मुश्किलें भी कम होगी और सीटों से अधिक दाखिलों से भी बचा जा सकेगा।