शिमला से मंडी और मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा हुई शुरू
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल में सिंगल पैसेंजर के लिए साधारण टैक्सी से भी सस्ती हवाई सेवा वीरवार को शुरू हो गई है। सुबह करीब सवा दस बजे हेलीटैक्सी ने दो सवारियों के साथ मंडी के कांगणधार में लैंड किया। यहां से सनयारड़ी मंडी की तनुजा शर्मा और बल्ह की दया शर्मा धर्मशाला के लिए सवार हुईं। शिमला में आए यात्रियों में वन मंत्री राकेश पठानिया और बोध राज चंदेल शामिल रहे। यह हेलीटैक्सी 11 सीटर (प्लस दो पायलट) है। किफायती होने के चलते अब हवाई यात्रा आम लोगों की भी पहुंच में आ गई है। पहले दिन हेलीटैक्सी ने शिमला से मंडी-धर्मशाला में चार यात्रियों ने ही उड़ान भरी। बता दें कि अभी तक शिमला, मनाली, कुल्लू, मंडी, धर्मशाला शहर को इस सुविधा में जोड़ा गया है, इसे आगे बढ़ा कर और शहरों को भी जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। इस सुविधा के शुरू होने से अब मंडी में हफ्ते में 6 दिन एयर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। सप्ताह में रविवार को यह सुविधा नहीं मिलेगी।