स्पोर्टस। एशेज सीरीज के तहत ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में इंग्लिश टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ कंगारू टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी कोई खास कमाल नहीं कर पाई। पूरी टीम 297 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 20 रनों का टारगेट मिला। जो उसने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर आउट हुए। कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड अपनी पहली इनिंग्स में 147 और दूसरी पारी में 297 रन बना पाया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान जो रूट कप्तान जो रूट 86 और डेविन मलान 80 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन इंग्लैंड ने दो विकेट पर 220 रन बनाए थे। चौथे दिन ऐसी उम्मीद थी कि रूट और मलान टीम की हार टालने की कोशिश करेंगे। लेकिन ऐसा हो न सका। तीसरे दिन नाबाद बल्लेबाज जो रूट अपने स्कोर में सिर्फ 3 रनों की इजाफा कर सके और वह 89 रन बनाकर आउट हुए। वहीं डेविड मलान सिर्फ 2 रन जोड़ पाए और वह 82 रन बनाकर चलते बने।