दिल्ली सरकार ने मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। सरकार ने इससे जुड़े जल बोर्ड के 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, मीटर रीडिंग करने के लिए आउटसोर्स की गई एजेंसी के 20 कर्मचारी बर्खास्त कर किए गए हैं। वहीं एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के बारे में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। लोगों की शिकायतें मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को यह कदम उठाए हैं। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पानी के गलत मीटर रीडिंग की शिकायतें मिली थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए केजरीवाल ने जल बोर्ड अध्यक्ष सत्येंद्र जैन को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। जांच में शिकायतें सही पाई गईं। इसमें जल बोर्ड समेत आउटसोर्स की गई कंपनी के कर्मचारी भी शामिल हैं। मीटर रीडिंग लेने के मामलों में दोषी पाए गए 30 मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें जल बोर्ड के 10 कर्मी निलंबित किए गए हैं। वहीं, मीटर रीडिंग करने वाली एजेंसी के 20 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश भी सरकार ने दिया है।