कोलकाता। आईआईटी खड़गपुर से 1600 युवाओं को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियों से नौकरी का प्रस्ताव मिला है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक बयान जारी कर कहा कि आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र को 2.4 करोड़ रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिला है। दो करोड़ पैकेज के क्लब में एक और छात्र शामिल है। इसके साथ ही 20 से अधिक छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खड़गपुर ने कहा कि इस साल उसने आईआईटी के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर दर्ज किए हैं। बयान के मुताबिक आईआईटी प्लेसमेंट 2021 में खड़गपुर ने देश के बाकी सभी आईआईटी को पीछे छोड़ दिया है। महज 10 दिन के प्लेसमेंट सीजन में 22 से अधिक छात्रों को 9 लाख रुपये से 2.4 करोड़ रुपये के बीच का ऑफर मिला। इनमें से 10 से अधिक ऑफर घरेलू कंपनियों द्वारा है। आईआईटी खड़गपुर के 35 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी का प्रस्ताव मिला है।