नई दिल्ल। देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की स्पीड तेजी से बढ़ रही है। दो और राज्यों में मंगलवार को ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं जिसमें जम्मू-कश्मीर में तीन और ओडिशा में दो नये मामले सामने आए हैं। देशभर में ओमिक्रोन के कुल मामले अब बढ़कर 213 हो गए हैं। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में इसी को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बता दे कि इस बैठक में नए वैरिएंट ओमिक्रोन की ताजा स्थिति और उससे निपटने के तरीकों पर विचार विमर्श हो सकता है। इसके अतिरिक्त कैबिनेट में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के देशभर में कुल मामले 213 हो गए हैं। 90 मरीज को ठीक भी किया जा चुका हैं। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के अलावा लद्दाख में भी ओमिक्रोन का एक मामला सामने आया है। बता दें कि दो दिसंबर को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला कर्नाटक में मिला था। देश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले अभी तक 78,190 हैं, जो कि 575 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6317 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6906 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस दौरान 318 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। देशभर में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 79097 हो गई है।