एस्ट्रोलॉजी। 25 दिसंबर यानि आज के दिन प्रभु यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार का महत्व ईसाईयों के लिए बहुत होता है। परन्तु आजकल सिर्फ ईसाई ही नहीं, बल्कि सभी धर्म को मानने वाले लोग भी इस त्योहार को खूब धूम-धाम से मनाते हैं। इस अवसर पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को उपहार भी देते हैं। पर कई बार आप इस उलझन में होते हैं कि ऐसी कौन सी वस्तु उपहार में दी जाए कि लेने वाला खुश भी हो जाए और उसके लिए दिया हुआ उपहार शुभ भी हो। यदि आप वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर उपहार देते हैं तो आपके अपनों के जीवन से कष्ट तो दूर हो ही जाएंगे साथ ही उनके जीवन में खुशियों का आगमन भी होगा। ध्यान रहे कि कुछ वस्तुएं ऐसी भी हैं, जिन्हें गिफ्ट में कभी नहीं देना चाहिए। यह वस्तुएं सामने वाले के साथ-साथ आपको भी नुकसान पंहुचा सकती हैं। क्रिसमस ट्री उपहार में देना और लेना बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे आपस के बीच प्रेम बढ़ता है और वह एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं। रिश्तों की महक को बनाए रखने क़े लिए ताजे फूल या फूल-पत्तियों की पेंटिग गिफ्ट में देना काफी शुभ माना गया है, वास्तु के अनुसार पियोनिया के फूल शुभ होते हैं इनके फूल उपहार में लेने या देने वाले दोनों के परिवार में सौभाग्य बढ़ता है। सात घोड़ों की तस्वीर को भी वास्तु के अनुसार उपहार में देना अत्यंत ही शुभ माना जाता है। सात घोड़ों को सूर्य के रथ का प्रतीक माना जाता है। ऐसी तस्वीर को घर में रखने से आय के स्रोत बढ़ने लगते हैं और घर में सुख और समृद्धि का वास भी होता है।
ज्योतिष और वास्तु दोनों में चांदी-सोने को बहुत मंगलकारी माना गया है, इसलिए यदि आप चांदी या सोने से बना कोई आइटम भेंट देते हैं तो उनकी समृद्धि में विकास तो होगा ही साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी होगा। वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा या मिट्टी से बनी कोई भी वस्तु उपहार में दे सकते हैं, इससे लेने वाले के सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी और साथ ही उनके जीवन में सुख और शांति का भी वास होगा।