नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने वर्ष 2022 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें वर्ष 2022 में निकलने वाली भर्तियों के नोटिफिकेशन और उनकी परीक्षाओं की तिथियां जारी की गई हैं। दिल्ली सरकार में नौकरी की तलाश कर रहे युवा कैलेंडर में देख सकते हैं कि वर्ष 2022 में कौन-कौन सी भर्ती किस विभाग में कब निकलने वाली है और उसकी टियर-1 की परीक्षा कब होगी और साथ ही अभ्यर्थी dsssb.delhi.gov.in पर जाकर पूरा एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं।
इस कैलंडर में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, पीजीटी, टीजीटी, असिस्टेंट टीचर, लीगल असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर, लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एलडीसी, स्टेनोग्राफर, ड्राइंग टीचर और वेलफेयर ऑफिसर सहितअकई पदों पर भर्ती परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी दी गई है। हालांकि अभी इन भर्ती परीक्षाओं में वैकेंसी की संख्या से संबंधित कोई भी जानकारी जारी नहीं की गई है। कैलेंडर के मुताबिक एलडीसी, स्टेनोग्राफर ग्रेड थ्री, जूनियर असिस्टेंट ग्रेड 4, स्टेनो टाइपिस्ट, एलडीसी, स्टेनो ग्रेड 2, जूनियर स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन 1 मार्च से 10 मार्च 2022 के बीच जारी किया जायेगा और इसकी टियर 1 परीक्षा 1 मई से 31 मई के बीच कराई जाएगी।
होम गार्ड में स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाइजर भर्ती का नोटिफिकेशन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच जारी होगा और परीक्षा 1 जून से 30 जून के बीच होगी जबकि वहीं हेड क्लर्क, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, डास भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 1 जून से 10 जून के बीच जारी किया जायेगा और इसकी टियर-1 परीक्षा 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी। डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती फरवरी माह से शुरू होगी और परीक्षा अप्रैल में होगी।