नई दिल्ली। भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने एलान किया है कि वह इस माह के अंत तक टिकट बुकिंग में बदलाव करने पर लिया जाने वाला शुल्क नहीं लेगी। वहीं कंपनी ने इस संबंध में रविवार को एक बयान में बताया था कि यह फैसला कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से आ रहे व्यवधानों को देखते हुए लिया गया है।
.इंडिगो कंपनी ने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते इंडिगो के ग्राहक बड़ी संख्या में अपनी यात्रा योजना बदल रहे हैं।
बता दें कि ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए इंडियो बदलाव शुल्क को माफ कर रही है और 31 मार्च 2022 कर की उड़ानों के लिए 31 जनवरी तक की जाने वाली सभी नई और मौजूदा बुकिंग के लिए मुफ्त बदलाव की सुविधा दे रही है। इसके साथ ही मांग घटने के साथ किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने कहा है कि वह कुछ उड़ानों को सेवाओं से हटाएगी।
इस दौरान बयान में कहा गया कि हमारा अनुमान है कि वर्तमान में संचालित हो रहीं करीब 20 फीसदी उड़ानों को रद्द किया जाएगा। जहां तक संभव होगा, उड़ानों को रवाना होने के समय से कम से कम 72 घंटे पहले रद्द किया जाएगा।