भारत में एपल आइफोन का प्रोडक्शन दोबारा हुआ शुरू

नई दिल्ली। Apple iPhone बनाने का काम भारत में दोबारा शुरू हो गया है। एपल के लिए भारत में आइफोन बनाने वाली कंपनी फाक्सकान टेक्नोलाजी ने कहा कि उसने तमिलनाडु संयंत्र में कई सुधारात्मक उपाए किए हैं और कर्मचारियों को कारखाने में वापस लाया जाएगा। कर्मचारियों को विषाक्त भोजन देने के चलते कंपनी को विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पडा था, जिसके चलते आइफोन प्रोडक्शन का काम बंद हो गया था। टेक्नोलाजी ग्रुप फाक्सकान ने एक बयान में कहा कि हम श्रीपेरंबुदूर में कर्मचारियों को होने वाली दिक्कतों को ठीक करने और उन्हें दी जाने वाली सेवाओं को ब़़ढाने के लिए कई तरह के कदम उठा रहे हैं और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए गये हैं ताकि ऐसा दोबारा नहीं हो।

कर्मचारी अब अपना नाम गुप्त रखकर भी शिकायत कर सकेंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि कर्मचारियों के निवास स्थल तैयार होने और उसे मंजूरी मिलने के बाद क्रमिक रूप से उन्हें बुलाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी निवास स्थल को सरकार और एपल की अनुमति मिलने के बाद कारखाने में क्रमिक रूप से काम शुरू होगा। एपल के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीपेरंबुदूर संयंत्र अभी भी निगरानी में है। हालांकि कंपनी ने परिचालन फिर से शुरू करने के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई है। सूत्रों ने कहा कि संयंत्र को पूरी तरह शुरू करने में अधिक समय लगेगा और श्रमिकों को अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा। कारखाने में 15,000 से अधिक लोग काम कर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *