आज शाम चार बजे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी…..

नई दिल्‍ली। हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया। वहीं हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज मिले हैं। हालांकि देशभर के कुल मरीजों में 58.08 फीसदी केस सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं। जबकि अकेले महाराष्ट्र में 19.92 फीसदी केस हैं। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले सामने आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई। बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 10.5 लाख लोगों को एहतियाती खुराक दी गईं। मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *